बक्सर : रामपुर में सर्पदंश से व्यवसायी की मौत, त्योहार में मचा कोहराम

बक्सर : रामपुर में सर्पदंश से व्यवसायी की मौत, त्योहार में मचा कोहराम

 

मृतक गांव में दुकान चलाकर परिवार का करता था परिवरिश

दुकान के एक कोने में था होल, जिसमें छुपा था जहरीला सांप 

केटी न्यूज । नावानगर 

स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सर्पदंश से एक दुकानदार की मौत हो गई। मृतक गांव के श्रीनाथ साह के 41 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार साह उर्फ़ अशोक साह है। जो गांव में एक साधारण दुकान का संचालन कर परिवार की परिवरिश करता था। मंगलवार को परिजनों ने इसकी सूचना नावानगर पुलिस को दिया। जहां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को दाह संस्कार करने की सलाह दिया। बताया जाता है कि दुकान के एक कोने में चुहा होल कर दिया था। जिसमें पहले से जहरीला सांप छुपा हुआ था। मृतक दुकान पर पहुंचे ग्राहक को उसकी आवश्यकता के समान लेने के लिए उसी कोने में रखे समान लेने पहुंचा। जैसे ही नीचे हाथ बढ़ाकर समान उठाना चाहा, जहरीला सर्प ने दुकानदार को डस लिया। जिसके बाद परिजनों ने झाड़ फूंक के लिए कंजिया ले गए। पर दुकानदार की स्थिति सुधार नहीं होने पर उसे उपचार के लिए प्रतापसागर हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतक की पत्नी सुमन देवी 

 एवं उसके 10 वर्षीय पुत्री तथा 6 वर्षीय पुत्र के चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया है। यूं कहा जाए कि गांव में दशहरा का उत्साह मातम में बदल गया। इधर घटना की सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडे, बीडीसी मंजू कुमारी, सरपंच विष्णु देव पासवान ने पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। साथ ही आपदा के तहत सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए आश्वासन दिया।