सिमरी में भीषण आगलगी में झुलसी पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर, दो मवेशी भी जले

सिमरी में भीषण आगलगी में झुलसी पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर, दो मवेशी भी जले

- सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव में मंगलवार दोपहर बाद की है घटना

- ग्रामीणों व फायर बिग्रेड के प्रयासों से पाया गया आग पर काबू 

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव में भीषण आगलगी की घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई है जबकि उसका पति भी बूरी तरह से झुलस गया है। इस घटना में दो पालतू मवेशी भी जले है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से झूलसे अधेड़ को इलाज के लिए सिमरी सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना मंगलवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है। आगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपराहन नगरपुरा के हरेश्वर यादव के घर अचानक आग लग गई। घरवाले जबतक माजरा समझते तबतक पूरी झोपड़ी से आग की लपटे उठने लगी थी जिसमें हरेश्वर की पत्नी कलावती देवी 50 वर्ष आग की लपटों के बीच घिर गई थी।न्हें आग के बीच घेरा देख हरेश्वर यादव भी बचाने के लिए चला गया और झुलस गया। 

घटना मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद हुई। आगलगी के कारणों का पता नहीं चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपराहन नगरपुरा के हरेश्वर यादव के घर में अचानक आग लग गई। घरवाले जब तक माजरा समझ तब तक पूरी झोपड़ी से आग की लपट उठी थी जिसमें हरेश्वर की पत्नी कलावती देवी 50 साल आग की लपटों के बीच फंसी थी। जब आग के बीच हरेश्वर यादव भी बचाने के लिए गया और झुलस गया। 

चाने के लिए गया और झुलस गया। जबतक लोग आग पर काबू पाते तबतक कलावती की मौत हो चुकी थी। जबकि उसका पति भी बूरी तरह से झुलस गया था। वही झोपड़ी में बंधी दो मवेशी भी जल गई है। हरेश्वर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि फायर बिग्रेड व ग्रामीण युवाओं के प्रयास से इस आगलगी को आस पास के घरों में फैलने से बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिमरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा राहत बचाव कार्य मंे जुट गई थी। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मां की मौत तथा पिता के चिंताजनक हालत से दंपति के बच्चों का रो रोकर बुरा हाला था। घटना स्थल पर देर शाम तक ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

लोग पीड़ित परिजनों को राहत का मरहम लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ रजत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर के साथ ही पुलिस के जवान पहुंचे थे। सीओ ने कहा कि घटना की जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह काफी विभत्स घटना है। पीड़ित परिवार को तत्काल उचिव मुआबजा दिया जाएगा। वही थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने कहा कि फिलहाल आगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

फायर बिग्रेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

इस घटना में फायर बिग्रेड ने काफी तत्परता दिखाई। घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव के अग्निशमालय पदाधिकारी के नेतृत्व में तत्काल वहा फायर वाहन पहुंचा तथा आग बुझाने में जुट गया। फायर बिग्रेड के प्रयासों से ही आग पर काबू पाया पा इसे अन्य घरों में फैलने से बचाया गया। जानकारों का कहना है कि यदि समय से फायर वाहन नहीं पहुंचा रहता तो हादसा और बड़ा हो सकता था।