दो माह पहले हुई थी युवक की हुई थी शादी दोस्त के साथ गया था घुमने लाठी-राड़ से पिटाई, ईलाज के दौरान मौत

दो माह पहले हुई थी युवक की हुई थी शादी दोस्त के साथ गया था घुमने लाठी-राड़ से पिटाई, ईलाज के दौरान मौत

केटी न्यूज /बलिया

मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन निवासी सत्येंद्र प्रसाद (22) पुत्र स्व. नागेश्वर गोंड़ की मौत वाराणसी में उपचार के दौरान हो गयी। 9 अप्रैल को कुछ लोगों ने पिटाई कर सत्येंद्र को घायल कर दिया था। युवक की शादी लगभग 2 माह पहले ही हुई थी। सत्येन्द्र का शव सोमवार की शाम जैसे ही गांव पहुंचा, कोहराम मच गया। पत्नी चंदा एवं मां बिंदु देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर मनियर थाने पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक की मां बिंदु देवी ने पुलिस को नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तहरीर के मुताबिक, सद्दाम अंसारी पुत्र जुबरैल अंसारी (निवासी नवका गांव, मनियर) सत्येंद्र को लेकर 9 अप्रैल की शाम 7 बजे मनियर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव गया था। वहां एक व्यक्ति (तहरीर में नामजद) अपने तीन चार अज्ञात साथियों के साथ सत्येंद्र को लाठी डंडा एवं लोहे की रॉड से बुरी तरह से मारे पीटे। इससे सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां 17 अप्रैल को सत्येंद्र की मौत हो गयी। इस संदर्भ में एसएचओ मनियर प्रवीण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।