किसान की निर्मम हत्या : अपराधियों ने हाथ पैर बांधकर रेत डाला गला

किसान की निर्मम हत्या : अपराधियों ने हाथ पैर बांधकर रेत डाला गला
फोटो : रोते बिलखते परिजन

- एसपी ने स्वयं की घटनास्थल की जांच, परिजनों से की पूछताछ

- मामले में सभी बिंदुओं पर होगी जांच, स्पेशल टीम का हुआ गठन

केटी न्यूज/बलिया (बैरिया)

जिले के बैरिया थाना अंतर्गत हेमंतपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। जब स्थानीय लोग ट्रैक के समीप पहुंचे, तो शव देखकर तो उनके होश उड़ गए। शव के दोनों हाथ और पैर बांधे हुए थे और किसी ने धारदार हथियार से मृतक का गला रेत डाला था। ग्रामीणों ने गौर से देखा, तो पाया कि मृतक हेमंतपुर के रहने 52 वर्षीय किसान हरेराम राम है। जो पेशे से किसान थे। जिसके बाद शव मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसकी सूचना पर पुलिस आननफानन में मौका-ए-वारदात पर पहुंची। जहां पुलिस ने शव का पंचानामा कर आसपास के इलाकों का जायजा लिया। घटना की जानकारी होने पर एसपी राज करन नय्यर भी घटनास्थल आ पहुंचे। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस जवान भी आ पहुंचे। इधर, किसान की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ था। परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी : एसपी राज 

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि घटना देर रात की है। अपराधियों ने पहले हरेराम राम को पहले उठाकर वहां लाया और उसका हाथ पैर बांध होगा। जिसके बाद उन्होंने किसान की हत्या की होगी। हालांकि, एसपी राज करन नय्यर ने अब तक सीधे तौर पर कुछ नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि हरेराम अपने परिवार के साथ गांव पर रह कर खेती करते थे और उससी से परिवार को पालन पोषण करते थे। बुधवार को शाम को भी प्रतिदिन की भांति वह खाना खाने के बाद घर से कुछ दूर बने डेरे पर सोने के लिए चले गए। रात में बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और उन्हें अगली सुबह इसकी जानकारी हुई।

पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश 

मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल काटा। आलम यह रहा कि जब पुलिस को कब्जे में लेने के लिए पहुंची थी, तब ग्रामीणों ने पहले अपराधियों व हत्यारों को पकड़ने की मांग करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों का आक्रोश इतना था कि वो एसपी और न जवानों की एक भी बात सुनने को तैयार थे। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। इधर, जिला प्रशासन की ओर से सीओ भी मौके पर पहुंचे। सीओ ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पत्नी के बयान पर दर्ज की गई है प्राथमिकी 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिसकी रिपोर्ट जल्द ही मिल जाएगी। दूसरी ओर, मृतक की पत्नी चंद्रावती देवी के बयान पर गंगापुर के सुखारी साहू, विजय शंकर साहू, पाल साहब उर्फ राम दर्शन साहू व मोनू साहू के अलावा कोटवा निवासी सोनू साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। - राज करन नय्यर, एसपी, बलिया