आर्केस्ट्रा में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आर्केस्ट्रा में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

केटी न्यूज/बलिया

उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोनाडीह मार्ग पर बंगाल निवासी आर्केस्ट्रा में काम करने वाला मोती (25) पुत्र अहद अली नामक युवक सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे गमछे का फंदा बनाकर अपनी जीवन इहलीला  समाप्त कर लिया। घटना की सूचना  मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया। सम्बन्घ में उभांव इंस्पेक्टर  राजीव कुमार मिश्र ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रोजी रोटी के  लिए आर्केस्ट्रा में नाचने गाने हेतु पश्चिम बंगाल कोलकाता निवासी पति- पत्नी रेलवे ढाला सोनाडीह मार्ग  पर एक मकान में किराए पर रहते है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी यास्मीन पुत्री मिकाइल मीर, मोहल्ला पहाड़पुर थाना महेश तल्ला, कोलकाता द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार उसका पति गांजा तथा शराब पीने का आदी था। उसकी तबीयत खराब चल रही थी। दवा लाने के लिए पैसा भी दिया गया था। लेकिन वह पैसा पीने खाने में खर्च कर दिया था। उसे सोमवार की शाम घर में खोज बीन के बाद पता चला कि मकान के छत पर गमछा के सहारे फंदा बनाकर आत्म हत्या कर लिया है। तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दिया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।