डुमरांव के प्रीतम पाठक हत्याकांड ......तो प्यार में बाधक बनने के कारण प्रीतम की हुई थी हत्या

डुमरांव के प्रीतम पाठक हत्याकांड ......तो प्यार में बाधक बनने के कारण प्रीतम की हुई थी हत्या

- दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी  

केटी न्यूज/बलिया

लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या करने के मामले में सुखपुरा थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि प्रेम में बाधा डालने के कारण प्रीतम पाठक व नीशू पाठक को मारापीटा गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीतम पाठक की जहां मौत हो गई है, वहीं नीशू का इलाज अभी भी वाराणसी में चल रहा है। रविवार की देरशाम देवकली गांव के वन विहार मोड़ के पास बाइक से बक्सर जा रहे प्रीतम पाठक व नीशू पाठक को बदमाशों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। प्रीतम पाठक की जहां मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं नीशू पाठक को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया था।

मामले में सुखपुरा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शिद्दत से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। फलस्वरूप मंगलवार को पुलिस ने दौरान विवेचना अनिश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी परिखरा व अनुज राय पुत्र अरविन्द राय उर्फ गुड्डू निवासी नारायणपुर को अभियुक्त अनिश के घर ग्राम परिखरा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोस्त रोहित मिश्रा अपने रिस्तेदार की पुत्री कुमारी गुडिया ;काल्पनिक नाम से प्यार करता था। प्रीतम पाठक जो है वह रोहित मिश्रा व गुडिया के प्यार में बाधक बन रहा था।

रोहित मिश्रा द्वारा मुझे व अपने साथी अनुज राय, अवनिश चतुर्वेदी उर्फ हैपी चौबे निवासी सरैया थाना बांसडीहरोड, नवीन यादव पुत्र राघवेन्द्र यादव निवासी आमघाट थाना बांसडीहरोड व छः सात अन्य लोग देवकली आये और प्रीतम पाठक का आने का इंतजार करने लगे। प्रीतम पाठक जैसे ही देवकली मोड पर अपने मोटर साइकिल से एक लडके के साथ आया हम लोग अपने अपने हाथों में ईंट पत्थर व लोहे के राड से मारे तो प्रीतम पाठक कुछ दूरी पर जाकर गिर गया और एक लडका भाग गया। उसी दौरान प्रीतम पाठक के रिश्तेदार आ गये तो हम लोग वहां से भाग गये।