अपराधियों ने अधेड़ की बुरी तरह की पिटाई मौत

अपराधियों ने  अधेड़ की बुरी तरह की पिटाई मौत

अपराधियों में अधेड़ की बुरी तरह की पिटाई मौत

- परिजनों के स्पष्ट रूप से कुछ न बताने के कारण छानबीन में उलझी पुलिस

केटी न्यूज/बलिया

जिले के उभांव थाना के सिसैंडकला गांव में बुधवार देर रात अपराधियों ने एक अधेड़ की पीट पीटकर हत्या कर डाली। मृतक की पहचान गांव के राजकुमार सिंह  (43) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीणों ने राजकुमार को पोखरे के पास संदिग्ध हालत बुरी तरह जख्मी पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंची और छनबीन शुरू कर दिया। दूसरी ओर, राजकुमार सिंह के बुरी तरह जख्मी होने की सूचना परिजनों को दी गयी। मामले की जानकारी होते ही परिजन आननफानन में घटना स्थल पर पहुंचे, जहां राज कुमार का बेहोशी की हालत में खून से लथपथ देख सभी चीत्कार मारकर रोने लगे। इस बीच पुलिस ने परिजनों के साथ उसे इलाज के लिए सीयर सीएचएस भेजा दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल और घर में राजकुमार की मौत की खबर सुन परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। 

राजकुमार की मौत की खबर सुनकर पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही, परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ में जुट गई। हालांकि, परिजन कुछ भी सीधे सीधे नहीं बता रहे हैं। जिसके कारण पुलिस मामले की छानबीन को लेकर उलझी हुई है। लेकिन, पुलिस का कहना है कि उक्त घटना में हर बिंदु की जांच की जाएगी। ताकि, हत्या के कारणों के साथ हत्यारों का भी पता चल सके। दूसरी ओर, सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। हत्यारों ने उससे बुरी तरह से पीटा होगा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।