मौसी से मिलने गए डुमरांव के युवक की बलियां में पीट-पीट कर हत्या
- देवकली चट्टी के करीबी युवक से हुई मारपीट में एक की मौत दुसरे की हालत गंभीर
- डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव के रहने वाले थे दोनों युवक
केटी न्यूज/बलिया/बक्सर
बिहार के बक्सर जिले में डुमरांव के रहने वाले युवक की बलिया में भीड़ के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक मिलने के लिए अपने मौसी के घर आए थे। रविवार की देर शाम को लौटने के दौरान दर्जन भर से अधिक युवकों ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली चट्टी के समीप हमला कर दिया। ईंट-पत्थर लाठी डंडे से पीटाई शुरू कर दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत समझ कर वहां से सभी वहां से भाग गए। स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों युवकों को जिला अस्पताल बलिया भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी उम्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना ही मिलते एसपी राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सहित कई थाने के फोर्स जिला अस्पताल पहुंचे। घायल युवक से पूछताछ की। वहीं शव को पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक को पीड़ित परिवार के द्वारा तहरीर नहीं दिया गया है । घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया पा रहा। वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान बिहार प्रांत के बक्सर जिले के डुमरांव थाना के नेनुआ गांव निवासी प्रीतम पाठक 25 पिता भुआली पाठक तथा उसी गांव के नीसू पाठक 17 पिता पारस पाठक नगर के बहादुरपुर स्थित किराए के मकान में रह रहे अपने मौसी के यहां मिलने आए थे। वहां से मिलने के बाद वह अपने गांव जाने के लिए जैसे देवकली चट्टी पर पहुंचे वहीं पर पहले से घात लगाए लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।