नव वर्षीय मासूम की किसने की गला दबाकर हत्या तलाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज /बलिया।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी पवन (9 वर्ष) पुत्र सुशील गोंड की हत्या गला दबाकर की गई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। नाबालिग बच्चे की हत्या क्यों और किसने की, यह बड़ा सवाल है। पुलिस हर बिंन्दुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।
हनुमानगंज निवासी सुशील गोंड ने 10 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दिया कि उसका 9 वर्षीय बेटा पवन 10 अप्रैल की सुबह 7-8 बजे के करीब गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कही पता नहीं चल रहा है। सुशील ने बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने उसी दिन धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को बालक का शव हनुमानगंज में ही एक मकान के पीछे गड्ढ़े में पाया गया। बालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, जो पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुख्ता हो गया। दर्ज मुकदमें में धाराओं की बढ़ोतरी कर पुलिस जांच में जुटी है।