काराकाट के नोक परासी स्कूल में 15 दिनों से मध्यान भोजन बंद, छात्र परेशान
काराकाट (रोहतास)। काराकाट प्रखंड के नवस्थापित नोक परासी स्कूल में लगभग पंद्रह दिनों से मध्यान भोजन बंद है। न तो प्रखंड के बीईओ इस पर ध्यान दे रहे हैं और न ही एमडीएम प्रभारी कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

केटी न्यूज़/ बलिया
काराकाट (रोहतास)। काराकाट प्रखंड के नवस्थापित नोक परासी स्कूल में लगभग पंद्रह दिनों से मध्यान भोजन बंद है। न तो प्रखंड के बीईओ इस पर ध्यान दे रहे हैं और न ही एमडीएम प्रभारी कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने बच्चों को दोपहर के भोजन के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया है, लेकिन इस स्कूल के छात्रों और स्कूल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से शुक्रवार को मिलने वाला फल भी नहीं बांटा गया।
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के त्योहार से पहले से ही बच्चों का मध्यान भोजन बंद है। इसकी शिकायत बीईओ और एमडीएम प्रभारी से लगातार की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि जब उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिता कुमारी से पूछा कि जब एमडीएम नहीं बन रहा है, तो रिपोर्ट क्यों भेजी जाती है, तो उन्होंने कहा कि जहां शिकायत करनी है, वहां कर सकते हैं।
जब एमडीएम प्रभारी जाकिर हुसैन को जानकारी दी गई, तो उन्होंने कहा कि दो-चार दिन में एमडीएम के लिए चावल भेज दिया जाएगा, लेकिन अब तक चावल स्कूल में नहीं आया। प्रधानाध्यापिका रिता कुमारी ने बताया कि चावल के अभाव में दशहरा के एक दिन पहले से एमडीएम बंद है।
जब रसोईया किरण देवी से पूछा गया कि एमडीएम क्यों नहीं बन रहा, तो उन्होंने भी चावल के अभाव का ही जिक्र किया। स्कूल के कई छात्रों ने बताया कि दशहरा के एक दिन पहले से एमडीएम बंद है और फल तो एक साल से नहीं मिला। प्रखंड एमडीएम प्रभारी जाकिर हुसैन ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी आज मिली है और कल चावल भेज दिया जाएगा।