शाही जामा मस्जिद में हिंदू मंदिर होने का किया दावा,संभल शहर छावनी में हुआ तब्दील

इस समय यूपी का संभल जिला चर्चा का केंद्र बन गया है। यहां की शाही जामा मस्जिद में हिंदू मंदिर होने का दावा किया गया है। इसी दावे को लेकर मंगलवार को हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दाखिल की।

शाही जामा मस्जिद में हिंदू मंदिर होने का किया दावा,संभल शहर छावनी में हुआ तब्दील
Shahi Jama Masjid

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश 

 इस समय यूपी का संभल जिला चर्चा का केंद्र बन गया है। यहां की शाही जामा मस्जिद में हिंदू मंदिर होने का दावा किया गया है। इसी दावे को लेकर मंगलवार को हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दाखिल की। जिस पर कोर्ट ने सर्वे कराने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, हिंदू पक्ष की ओर से मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन शाही जामा मस्जिद में दाखिल हुए हैं। वह डीएम और एसपी सहित भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। हालांकि, याचिकाकर्ता केला देवी के महंत ऋषि राज गिरी को मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वह शाही जामा मस्जिद के गेट के बाहर खड़े रहे। इसी के साथ संभल शहर छावनी में तब्दील हो चुका है।

विष्णु शंकर जैन का दावा है कि मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण  संरक्षित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण या अतिक्रमण नहीं किया जा सकता। मस्जिद में मंदिर होने के भी सबूत मिले हैं। बाबर ने साल 1529 में मंदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया था। मान्यताओं के अनुसार, यहां भगवान विष्णु का दशावतार कल्कि अवतार होगा। इन्हीं तथ्यों को ध्यान रखते हुए सिविल जज सीनियर डिविजन संभल के सामने याचिका दायर की गई थी। जिसमें उन्होंने सर्वे का आदेश दिया है। अब मस्जिद की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की जा सकेगी।

हिंदू पक्ष की ओर से जामा मस्जिद के अंदर श्री हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है। इसके लिए मंगलवार को हिंदू पक्ष की ओर से जाने-माने अधिवक्ता और श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मामले से सुर्खियों में आए विष्णु जैन ने स्थानीय कोर्ट में याचिका दाखिल की। इस पर कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्निंग यानी एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति कर सर्वे का आदेश दिया है। सर्वे टीम उसी सिलसिले में पहुंची है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।