हरिद्वार से कांवड़ लेकर मुस्लिम युवक पहुंचा शिव मंदिर,सौहार्द की मिसाल की कायम

मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है।यहां 22 साल के एक मुस्लिम युवक ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर दी।

हरिद्वार से कांवड़ लेकर मुस्लिम युवक पहुंचा शिव मंदिर,सौहार्द की मिसाल की कायम
Sawan

केटी न्यूज़/मुजफ्फरनगर

सावन चल रहे हैं और कांवड़िया जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं।ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल का एक उदाहरण सामने आया है।मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है।यहां 22 साल के एक मुस्लिम युवक ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर दी। गांव कादर गढ़ के रहने वाले समीर ने हरिद्वार से 71 लीटर गंगा जल की कांवड़ उठाई। महादेव की आस्था में समीर हरिद्वार से पैदल ही कांवड़ लेकर गांव कादरगढ़ के प्राचीन महादेव शिव मंदिर पहुंचा। बोला, अंतरात्मा की आवाज से प्रेरित होकर कांवड़ लाया है। मंदिर पहुंचने पर शिव भक्तिों ने उसका जोरदार स्वागत किया।

22 वर्षीय समीर चरथावल क्षेत्र से गंगाजल लाने वाला पहला मुस्लिम युवक है, जो हरिद्वार से पैदल चलकर 71 लीटर गंगाजल लेकर चरथावल कस्बे के प्राचीन महादेव शिव मंदिर पहुंचा। महादेव शिव मंदिर समिति की ओर से समीर का भव्य स्वागत किया गया।समीर की जुबान पर हर-हर महादेव हर-हर महादेव और भोले भंडारी के जयकारे हैं। जयकारों से प्राचीन महादेव शिव मंदिर गूंज गया। उसकी आस्था को देखते हुए ग्राम प्रधान और अन्य गणमान्य लोग उसका सम्मान करेंगे। समीर ने हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है। यह नजारा देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।