छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

केटीन्यूज/गाजीपुर

गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गहमर गांव के फकीरपुर नई बस्ती में सोमवार की देर शाम कक्षा नौ की छात्रा ने संदेहास्पद परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक जन जब घर पहुंचे तो कमरे का कुंडी अंदर से बंद होने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।

तो उन्होंने आसपास के लोगों के साथ कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। देखा कि छात्रा कमरे में हुंक में फंदा से लटकी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर कोतवली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर के फकीरपुर नई बस्ती निवासी बीरदेव राम ने गहमर थाने में तहरीर दिया कि सोमवार क़ी शाम घर के पूरे लोग

खेतों में काम करने गए हुए थे। कि उनकी पुत्री सोनम (14) जो कक्षा 9 की छात्रा है। अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही दबी जुबान ग्रामीणों का कहना था की प्रेम प्रपंच में युवती ने फांसी लगाई है। ग्रामीणों का कहना था की युवती का बगल के एक दुकानदार लड़के से प्रेम चल रहा था सोमवार को युवती के परिजनों उसे उसके साथ पकड़ लिया

और युवक की पिटाई कर दी। युवक की पिटाई से क्षुब्ध हो कर युवती ने आत्महत्या कर ली। गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ-साथ मामले की जांच व अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।