सिर कूंचकर वृद्ध की दर्दनाक हत्या देखने वाले सिहर गए

सिर कूंचकर वृद्ध की दर्दनाक हत्या देखने वाले सिहर गए

- कत्ल के पीछे कहीं भूमि विवाद तो नहीं!

- एसपी, एएसपी नगर सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, ग्रामीणों से की पूछताछ

केटी न्यूज/गाजीपुर

दुल्‍लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव में सिर कूंचकर एक वृद्ध की बदमाशों ने हत्‍या कर दी। घटना के बाद हत्या करने वालों का कोई सुराग नहीं मिला है। पूरे प्रकरण की पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। वृद्ध की हत्या के पीछे क्या कारण है! वारदात को किसने अंजाम दिया! और हत्या क्यों की गई! इस संबंध में फिलहाल परिजन बहुत कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने भूमि विवाद की तरफ इशारा किया है।

क्षेत्र के तिरछी गांव निवासी रामनाथ चौहान (70) उमस भरी गर्मी के कारण अपने घर का दरवाजा खोलकर सो रहे थे। उनकी बच्‍ची व पत्‍नी दूसरे मकान पर गए हुए थे। रात में किसी समय अज्ञात लोगों ने सोते वक्त उनके सिर को ईंट से कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। 

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, एसपी सिटी, सीओ, एसओ सहित भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक के घर वालों का कहना है कि जमीनी विवाद में हत्‍या की गई है। पुलिस फिलहाल भूमि विवाद को केंद्र में रखकर कार्रवाई में जुट गई है। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को हत्याकांड का तत्काल खुलासा करने के लिए टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

थानाध्यक्ष दुल्‍लहपुर ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की छानबीन कर बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।