.... ससुराल गए पति की मामूली विवाद में पत्नी ने पीट-पीट कर की हत्या

.... ससुराल गए पति की मामूली विवाद में पत्नी ने पीट-पीट कर की हत्या

 

-  सिर पर गंभीर चोट लगने डंडे से पति ने थोड़ा दम 

 

केटी न्यूज/गाजीपुर। 

जमानिया क्षेत्र के धुस्का गांव में देर रात पति-पत्नी के मामूली विवाद में पत्नी ने पति की डंडे से पिटाई कर दी। डंडे के प्रहार से पति के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई। गांव के गलियारों में हो रही इस जघन्य अपराध की चर्चा चहुंओर हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।

बिहार के रहने वाला है युवक 

’’मृतक सुभाष चौधरी बिहार के कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव के रहने वाले  हैं। शुक्रवार को अपने बच्चों को अपने ससुराल जमानिया क्षेत्र के धुस्का गांव में छोड़ने गया था, जहां किसी बात पर पति-पत्नी में कहासुनी होने लगा। आपसी विवाद देर शाम तक चलता रहा।

इसके बाद बौखलाई हुई कलयुगी  पत्नी निशा ने अपने ही पति सुभाष चौधरी के सिर पर लाठी से वार कर लहुलूहान कर दिया। अधिक चोट लगने से उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गांव, घर और बच्चों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची अभयपुर चौकी पुलिस तथा प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए। घटना से क्षेत्र के लोगों में घोर निंदा हो रही है।