पीट-पीट कर महिला शिक्षामित्र की हत्या
केटी न्युज/गाजीपुर
मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के करनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान बीच बचाव करने गई शिक्षामित्र महिला की पट्टीदारों ने पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि करनपुरा गांव में अरविंद भारती और पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। दोपहर को पट्टीदार अरविंद के बच्चे को पिट रहे थे।
बच्चो को पिटता देख मां सुनीता देवी(38) दौड़कर बीच-बचाव करने गई तो पट्टीदार उसके ऊपर टूट पड़े और जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे सुनीता गंभीर रुप से घायल हो गयी। परिवार के लोग घायल सुनीता को उपचार के लिए अस्पताल ले गये। जहां चिकितस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इस मारपीट में श्वेता ,विकास, आकाश को भी चोटें आयी। सुनीता देवी प्राथमिक विद्यालय पड़इनिया में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थी। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट में चोट लगने से महिला की मौत हो गयी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।