महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
केटी न्यूज/गाजीपुर
रेवतीपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी निशा यादव (37) की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मची रही। इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना मायके वालों को दी। मौत की सूचना मिलने के बाद वहां कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भतीजे ने हत्या की आशंका जताते हुए इस प्रकरण में पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मुहम्मदाबाद तहसील के सेमरा निवासी एवं मृतका के भतीजे सुधीर यादव ने बताया कि उसकी बुआ की शादी वर्ष 2005 में रामनिवासी यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति आए दिन प्रताड़ित करता रहता था। कुछ दिनों पहले उसकी बुआ की तबीयत खराब हो गई, मगर उसका पति इलाज कराने से कतरा रहा था। उसने बताया कि सूचना पर मैंने बुआ को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद भी पति या ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति अस्पताल नहीं पहुंचा। इसी बीच बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भतीजे ने बताया कि उसकी मृत बुआ को एक पुत्र व एक पुत्री है। वह अपने पांच बहनों व दो भाइयों में छठवें नंबर पर थी। मौत के बाद मायके वाले शव को लेकर थाने पहुंचे। इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।