संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, कमरे में खुन से लथपथ पड़ा था शरीर

संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, कमरे में खुन से लथपथ पड़ा था शरीर

केटी न्यूज/गाजीपुर

 बिरनो थाना क्षेत्र के माधोपुर मिश्रौली के पास एक कमरे में संदिग्धावस्था में एक वृद्ध की मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की। वीरेंद्र मिश्रा कुछ दिन पहले ही मुंबई से वापस आए थे।

बता दें कि माधोपुर मिश्रौली गांव निवासी वीरेंद्र मिश्रा (61) बगल में अपने चचेरे भाई के घर खाना खाकर रात में अपने कमरे में सोने चले गए। जब सुबह में गांव के लोगों ने देखा कि वह मृत पड़े हैं और वहां खून भी बिखरा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। जानकारी मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।