बिहार आ रही टाटा सुमो से 306 बोतल अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाई जा रही है। गुरुवार शाम 4 बजे जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस पिकेट
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाई जा रही है। गुरुवार शाम 4 बजे जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस पिकेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा सुमो कार से 306 बोतल अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 45,900 रुपये आंकी गई है।
बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, तरुण मिश्रा, शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रेमचंद यादव, आलोक सिंह, लाल बहादुर यादव, सचिन कुमार और सर्वजीत कुमार शामिल थे।
सीओ सिटी गौरव शर्मा ने जानकारी दी कि टाटा सुमो की स्टेपनी, सीट के नीचे, और बोनट में अलग-अलग स्थान बनाकर शराब छिपाई गई थी। चेकिंग के दौरान 55 लीटर, 180 एमएल की 306 शीशी *आफ्टर डार्क ब्लू* व्हिस्की शराब बरामद की गई। वाहन पर पटना निवासी राहुल कुमार मौजूद था, जिसे गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।