यादव व तिवारी बिरादरी में जमकर मारपीट, लहराया कट्टा

यादव व तिवारी बिरादरी में जमकर मारपीट, लहराया कट्टा

खेजुरी के चक उजियारी गांव का मामला

मारपीट व कट्टा लहराने का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल

 तीन हिरासत में, मोबाइल बरामद, पीड़ित ने दी तहरीर

केटी न्यूज/बलिया

खेजुरी थाना क्षेत्र के चक्र उजियारी गांव में यादव एवं तिवारी बिरादरी के लोगों में रविवार की शाम मोबाइल को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के द्वारा कट्टा निकाल लहराया गया। जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मारपीट में कई लोग घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खेजुरी थाना क्षेत्र के चक उजियारी गांव निवासी राजकुमार यादव एवं आशु तिवारी के सदस्यों के बीच पिछले दिनों  मारपीट हो गई थी।

जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को मारपीट कर मोबाइल छीन लिया गया था। इससे खार खाए एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के दरवाजे पर जाकर मारपीट करने लगे। इस दौरान एक पक्ष के युवक द्वारा कट्टा निकाल तान दिया गया। लेकिन लोगों के हो-हल्ला के बाद वह फायर करने में नाकाम रहा। इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूचना पर पहुंची खेजुरी थानाध्यक्ष ने मोबाइल को बरामद किया और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस बाबत खेजुरी थानाध्यक्ष अनीता सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। वही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।