फलेरिया के दवा खाने से 19 बच्चे बीमार .इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गयाभर्ती

फलेरिया के दवा खाने से 19 बच्चे बीमार .इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गयाभर्ती

केटी न्यूज/जहानाबाद

फलेरिया के दवा खाने से 19 बच्चा हुआ बीमार इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उर्दू प्राथमिक विद्यालय प्यारी मोहल्ला की है स्वास्थ्य विभाग द्वार फलेरिया की दवा खिलाने का अभियान शुरू किया गया था ।स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को दवा खिलाए जैसे ही बच्चे ने दावा खाया किसी के पेट में दर्द किसी के माथे में दर्द होने लगा जैसे ही

इस बात की सूचना बच्चों के अभिभावक को लगा सभी लोग दौड़े दौड़े विद्यालय पहुंचे सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है । सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डीडी चौधरी ने कहा कि फलेरिया की दवा खिलाई गई है जिसमें 19 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है

सदर अस्पताल लाया गया है उन्होंने कहा कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है बच्चे सभी ठीक-ठाक हैं किसी की मामूली दर्द हुआ है। जिसका इलाज किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कोई भी नई दवा किसी भी व्यक्ति को दिया जाता है तो उसको शुरुआत में थोड़ी प्रॉब्लम होती है

लेकिन इससे ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जैसे ही अचानक बच्चे बीमार होने लगे बच्चों के अभिभावक में काफी अफरातफरी मच गई।डॉक्टर का कहना है कि सभी का इलाज किया गया है सभी की हालत ठीक है थोड़ी देर में सभी लोगों को अपने घर भेज दिया जाएगा।।