अपराधियों ने कुख्यात अपराधी को मारी गोली, हिरासत में तीन
जिले में उस वक्त सनसनी मच गई। जब एक कुख्यात अपराधी को ही अपराधियों ने गोली मार दी। हलांकि गोली उसके जांघ में लगी। घटना के बाद जहां कुख्यात अपराधी को पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचाया गया। जहां से बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
केटी न्यूज/बलिया
रविवार की देर शाम जिले में उस वक्त सनसनी मच गई। जब एक कुख्यात अपराधी को ही अपराधियों ने गोली मार दी। हलांकि गोली उसके जांघ में लगी। घटना के बाद जहां कुख्यात अपराधी को पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचाया गया। जहां से बलिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने तीन लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना की सुचना कुख्यात अपराधी उभाव थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी शैलेश यादव 30 पिता शिवलोचन यादव ने स्वयं दी। घटना को लेकर शैलेश यादव ने बताया कि जब वह दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था।
उसी वक्त राहुल यादवए साहब दयाल पहुँचे। इसके बाद पीछे से राजेन्द्र यादव और डब्लू यादव व एक अज्ञात व्यक्ति पहुँचा। डब्लू ने कहाकि कहले रहनी न कि तोके मारब। कहकर गोली मार दिया जो मेरे दाहिने पैर में जा लगी। घायल उभाव थाने का 354 का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है जो फरवरी माह में जेल से छूट कर आया था। एएसपी बलिया उत्तरी ने अनिल कुमार झा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मैं व अन्य अधिकारी के साथ ही फोरेंसिक व सर्विलांस टीम मौके पर पहुँच घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और घायल से पूछताछ किया गया। जिसने चार नामजद व एक अज्ञात का नाम बताया। घायल उभाव थाने का 354 का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है। घटना कारित करने वालो में से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें एक व्यक्ति जो संदिग्ध है उसने 354 का मुकदमा दर्ज कराया था।