फर्जी हस्ताक्षर और मोहर से रिलीज भेजने वाला आरोपी जेल में, पुलिस जल्द करेगी बाकी जालसाजों का भंडाफोड़

बलिया। दीवानी न्यायालय परिसर में फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाजों का पर्दाफाश धीरे-धीरे होने लगा है। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरगंज निवासी दीपांशु गुप्ता, पुत्र मुन्ना गुप्ता, को सीजेएम पराग यादव की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर पूछताछ के बाद जिला जेल भेजने का आदेश दिया।

फर्जी हस्ताक्षर और मोहर से रिलीज भेजने वाला आरोपी जेल में, पुलिस जल्द करेगी बाकी जालसाजों का भंडाफोड़

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया। दीवानी न्यायालय परिसर में फर्जीवाड़ा करने वाले जालसाजों का पर्दाफाश धीरे-धीरे होने लगा है। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरगंज निवासी दीपांशु गुप्ता, पुत्र मुन्ना गुप्ता, को सीजेएम पराग यादव की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर पूछताछ के बाद जिला जेल भेजने का आदेश दिया। यह मामला सहतवार थाना क्षेत्र में अवैध शराब से जुड़ा बताया जा रहा है।

कुछ महीने पहले ही उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के फर्जी हस्ताक्षर करके कई लोगों की नियुक्ति की गई थी, जिसमें कई लोग जेल जा चुके हैं। अभी वह मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ था कि एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया। अभियोजन के अनुसार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के लिपिक ने थाने में तहरीर दी थी कि 23 अगस्त 2024 को सहतवार थाना के दो मामलों में फर्जी हस्ताक्षर और मोहर लगाकर रिहाई आदेश जारी किए गए, जो उनके कार्यालय से जारी नहीं हुए थे। 

इस जानकारी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर 2024 को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।