शादी का झांसा देकर कांस्टेबल ने युवती के साथ किया दुष्कर्म
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले की युवती ने महिला थाना में तहरीर देकर पीएसी के एक कांस्टेबल के उपर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने चेतावनी दिया कि आरोपी कांस्टेबल व उसके परिवार द्वारा लगातार उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
- फरियाद सुनने के बजाय युवती को थाने से डाटकर भगाया महिला एसओ ने
- पीएसी बटालियन में कांस्टेबल के पद पर आजमगढ़ में तैनात है आरोपी
केटी न्यूज/बलिया
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले की युवती ने महिला थाना में तहरीर देकर पीएसी के एक कांस्टेबल के उपर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने चेतावनी दिया कि आरोपी कांस्टेबल व उसके परिवार द्वारा लगातार उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
कहा कि यदि उसे पुलिस प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगी। पकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली युवती को गाजीपुर जनपद के सादिकापुर के रहने वाला युवक जो कि पीएसी में कांस्टेबल है तथा वर्तमान समय से आजमगढ़ में तैनात है, पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इधर आरोपी कांस्टेबल अपना फोन का स्वीच आफ कर लिया है
तथा पीड़ित युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित युवती का कहना है कि वह एसपी से लेकर डीआईजी तक न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन कहीं भी युवती की सुनवाई नहीं हो रही है। युवती ने चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगी ।
महिला थानाध्यक्ष पर डांटकर भगाने का है आरोप
बलिया। पीड़ित महिला के अनुसार जब वह फरियाद लेकर महिला थाने गई तो महिला थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा पर आरोप है कि उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई और भगा दिया गया। उधर इस संबंध में जब महिला थानाध्यक्ष कल्पना मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।
सीओ सदर कर रहे मामले की जांच: एसपी
बलिया। एसपी विक्रांत वीर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में सीओ सदर जांच कर रहे हैं। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।