16 अगस्त शहीद दिवस के अवसर पर नगर में निकलेगा तिरंगा यात्र

शहीदों की याद में हर वर्ष 16 अगस्त को शहीद दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाला जाता है। इस साल भी तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर स्वयं शक्ति संगठन ने एक बैठक की।

16 अगस्त शहीद दिवस के अवसर पर नगर में निकलेगा तिरंगा यात्र

- तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर स्वयं शक्ति संगठन के सदस्यों ने बैठक कर तैयार की योजना

केटी न्यूज/डुमरांव 

शहीदों की याद में हर वर्ष 16 अगस्त को शहीद दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाला जाता है। इस साल भी तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर स्वयं शक्ति संगठन ने एक बैठक की। बैठक में यात्रा निकालने की सारी तैयारियों पर बिंदूवार चर्चा की गई। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शहीद दिवस के दिन नगर में हर साल की भॉति इस साल भी 151 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा।

तिरंगा यात्रा निकालने से पहले सभी स्वयं सेवक शहीद पार्क पहुंच शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन करते हुए पुष्प अर्पित करेंगे। फिर वहीं से तिरंगा यात्रा शुरू हो जाएगा, जो शहर के विभिन्न सड़कों से होते हुए गुजरेगा। बता दें की डुमरांव शहर सोलह अगस्त को नगर के चार सपूतों को भूल नहीं सकता है। इसी 16 अगस्त के दिन देश को आजाद करने के लिए निकले नगर के चार नौजवान रामदास लोहार, रामदास सोनार, कपिलमुनि कहार और गोपालजी पुरानाथाना जो अंग्रेज के जमाने का थाना हुआ करता था,

तिरंगा फहराने के लिए निकल गए थे। उन्होंने जाकर भारत माता की जयकारा लगाते हुए तिरंगा को फहराया भी, लेकिन जालिम अंग्रेजों के गोली का शिकार हो गए। उन्हीं की याद में नगर के नौजवान तिरंगा यात्रा निकाल शहर का भ्रमण करते हैं। तिरंगा यात्रा उसी पुरानाथाना के पास से निकलेगा जो अब वहां पर शहीद पार्क बन गया है। इसी शहीद पार्क में उन चारो नौजवानों की मूर्ति स्थापित की गई है।

सरकार की तरफ से इस दिन कला संस्कृति विभाग की तरफ से कार्यक्रम भी आयोजित होता है। साथ ही उस दिन किसी अधिकारी या मंत्री को झंडा फहराने के लिए भेजा भी जाता है। इस दिन का नगर के नौजवान, बच्चे, बुजुर्ग से लेकर महिलाओं तक में तिरंगा यात्रा के प्रति काफी उत्साह रहता है।

तिरंगा यात्रा देखने के लिए रोड के किनारे लोग खड़े रहते हैं तो महिलाएं छतों पर से पुष्प वर्षाते हुए हौसला अफजाई करती हैं। बैठक की अध्यक्षता संगठन प्रमुख धीरज मिश्रा उर्फ टीका बाबा व संचालन अजीत ऐज ने किया। सदस्यों में भीम मिश्र, विकास ठाकुर, बप्पी त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, मनोज कुमार सिंह उर्फ टेल्हा सिंह, बिट्टू चौधरी, गोकुल केसरी सहित अन्य उपस्थित रहे।