छठे दिन मिला नैनीजोर के पास गंगा में डूबे युवक का शव, अंडर गारमेंट्स से हुई पहचान

एक अगस्त को नैनीजोर के बिहार घाट पर डूबे नैनीजोर गांव के भीम गोंड के 28 वर्षीय पुत्र राजकुमार गोंड की सड़ी गली लाश मंगलवार को ढाबी गांव के पास से बरामद हुई हैं।

छठे दिन मिला नैनीजोर के पास गंगा में डूबे युवक का शव, अंडर गारमेंट्स से हुई पहचान

- एक अगस्त को बिहार घाट के पास गंगा में मछली पकड़ने के लिए पिंजड़ा जाल डालने गया था युवक

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

एक अगस्त को नैनीजोर के बिहार घाट पर डूबे नैनीजोर गांव के भीम गोंड के 28 वर्षीय पुत्र राजकुमार गोंड की सड़ी गली लाश मंगलवार को ढाबी गांव के पास से बरामद हुई हैं। मृतक के पिता ने अंडर गारमेंट्स से उसकी पहचान राजकुमार के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी। बता दें कि एक अगस्त की शाम राजकुमार मछली पकड़ने के लिए बिहार घाट गया था।

जहां वह अपना कपड़ा व मोबाइल नदी के किनारे छोड़ पिंजड़ा जाल लगाने गया, लेकिन इस दौरान वह गंगा में डूब गया। अगले दिन से स्थानीय गोताखोरों तथा एसडीआरएफ टीम द्वारा शव की तलाश की जा रही थी। लेकिन, शव नहीं मिला। मंगलवार को ढाबी गांव के पास एक युवक का सड़ा गला शव गंगा के किनारे उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर नैनीजोर थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम मौके पर पहुंचे। इस दौरान भीम गोंड को भी बुलाया गया।

भीम उसके अंडर गारमेंट्स से उसकी पहचान कर विलाप करने लगा। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। वही, शव मिलने की जानकारी बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मां चिंता देवी, पत्नी रिंकी देवी का सबसे बुरा हाल था। ग्रामीणों की मानें तो अभी पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी। इस संबंध में ब्रह्मपुर सीओ खुशबू खातून ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।