एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे दुकान पर खड़े दो युवक को मारा धक्का

एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे दुकान पर खड़े दो युवक को मारा धक्का

केटी न्यूज़। नावानगर 

सोनवर्षा ओपी के आरा-मोहनिया हाईवे स्थित कडसर गांव  के पास  सोमवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे दुकान पर खडे दो युवक में धक्का मारने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। वही दुकान के साथ एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

जख्मी युवक गांव के बिट्टू कुमार एवं संतोष यादव बताए जाते हैं। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए ले गए। बताया जाता है कि दोनों युवक सड़क किनारे बाइक के साथ अंडा दुकान पर खड़े थे। तभी मलियाबाग से आरा की तरफ जा रही एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने दोनों युवक के साथ अंडा दुकान धक्का मार दिया।

दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला। इधर सूचना पर पहुंची सोनवर्षा ओपी पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष निशा रानी ने बताई कि दुर्घटना की सूचना पर गश्ती दल को भेजा गया। जहां जख्मी दोनों युवक के परिजनों द्वारा इलाज के लिए कहीं ले जाने की जानकारी ग्रामीणों से मिली। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन को अपनी अभिरक्षा में ओपी परिसर में रखा गया है।