मृत नहर किनारे बसे दलित बस्ती में बीती रात लगी आग लगभग एक दर्जन झोपड़िया जलकर खाक

मृत नहर किनारे बसे दलित बस्ती में बीती रात लगी आग लगभग एक दर्जन झोपड़िया जलकर खाक

केटी न्यूज/बक्सर

शहर के सिविल लाइन मोहल्ला के मेंबस्ती मे  बीती रात आग लगी हो गयी।  जिसमे विराजन राम की पुत्री सीता का अरमान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। जिसकी शादी 22 अप्रैल को होनेवाली थी। इस सम्बन्ध में बस्ती में रहने वाले शिवजी राम ने बताया की हम लोग रात में सोये हुए थे

तभी ट्रांसफार्मर से आवाज आयी और उससे निकली चिंगारी से आग लग गयी।  जैसे ही आ ग लगनेका शोर हुआ हम लोग अपने झोपड़ी से बाहर निकले तबतक आग पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया था। वही उन्होंने बताया की विरजन राम की बेटी की शादी 22 अप्रैल को होने वाली थी।

जो की शादी के लिए पूरा सामान खरीदकर रखे हुए थे।  कपडा, राशन फर्नीचर के अलावा गहना व घर में रखा कोई भी सामान नहीं बच पाया है। इस घटना में कन्हैया राम, प्रमोद बांसफोर, अक्षय बांसफोर, विकास धर्मेंद्र, बीरेंद्र, जहांगीर अली समेत अन्य कई लोगों की झोपड़ियां पूरी तरह जलकर आग में स्वाहा हो गयी है।

इस घटना को लेकर सुबह लगभग साढ़े सात बजे बस्ती के लोगों ने सेंडिगेट नहर पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया।  जिसके बाद मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने समझा बुझाकर जाम को हटवाया और सभी पीड़ित परिवार को तिरपाल उपलब्ध करवाया। वही उन्होंने बताया की राजस्व कर्मचारी  को भेजा गया है जो आकलन कर बताएँगे। आपदा के तहत जो भी मुआवजा होगा यथाशीघ्र भुगतान किया जायेगा।