बस से उतरने के दौरान फिसलकर पहिया के पास गिरा मासूम, कुचलकर हुई मौत, विरोध में सड़क जाम

डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर मुकुंदडेरा गांव के समीप एनएच 120 पर एक मासूम की बस से कुचलकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी।

बस से उतरने के दौरान फिसलकर पहिया के पास गिरा मासूम, कुचलकर हुई मौत, विरोध में सड़क जाम

- वासुदेवा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के पास एनएच 120 की है घटना, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

केसठ/नावानगर 

डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर मुकुंदडेरा गांव के समीप एनएच 120 पर एक मासूम की बस से कुचलकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी। मृतक की पहचान स्थानीय मुकुंदडेरा गांव निवासी सुनील कुमार राय के चार वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त मासूम अपनी मां व मामा के साथ ननिहाल चौसा से आ रहा था तथा डुमरांव स्टेशन पर टेªन से उतरने के बाद बस से अपने गांव जा रहा था। कोरानसराय में उसका मामा बस से उतर गया था, जबकि मां अकेले दो बच्चों के साथ बस में थी।

मुकुंदडेरा के पास जैसे ही बस रूकी कि बस से नीचे उतरने के दौरान वह फिसलकर बस के नीचे जा गिरा। इससे अनभिज्ञ बस चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिस कारण पिछले पहिया से कुचल उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को देख उसकी मां विलाप कर उठी, इधर चालक बस लेकर फरार हो गया।

उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आनन फानन में मृतक की मां और ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। वहीं, इस घटना के बाद से मृतक की मां बेसुध हो गई थी। जबकि, परिवार में क्रंदन चित्कार मच गया था। इसकी पुष्टि करते वासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर बस के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कागजी कार्रवाई को जा रही है।