बक्सर गंगा पुल पर ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन की मौत, दो की हालत गंभीर मौक पर पहुंचे एसडीपीओ बक्सर
बक्सर गंगा ब्रिज पुल पर ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर रूप से घायल हो गये। दुघर्टना इतना भयावह था कि ट्रक व ट्रैक्टर दोनों के परखच्चे उड़ गये।
दुघर्टना की भयावहता की नजारा
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर गंगा ब्रिज पुल पर ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर रूप से घायल हो गये। दुघर्टना इतना भयावह था कि ट्रक व ट्रैक्टर दोनों के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस, एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंचे। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मौके पर मृत तीनों शवों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ बक्सर धीरज कुमार ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। दो लोग घायल हुए है। दो घायल में एक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अवधेश सिंह के रूप में हुई है। वहीं नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा चुकी है। मृतक का नाम इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सुरेश सेठ 35 वर्ष, पप्पु चौधरी 25 वर्ष व नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रतापसागर गांव निवासी सुभेष यादव उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है।
दुघर्टना के बाद घटना स्थल पर जूटी स्थानीय लोगों की भीड़
घटना स्थल पर पहुंचे बक्सर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह
खबर अपडेट की जा रही है....................