अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ तेजस्वी के विधायक ने खूब लगाए नारे

वैशाली की महुआ सीट से एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है।आरजेडी विधायक मुकेश रौशन विरोध करते-करते अचानक अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ तेजस्वी के विधायक ने खूब लगाए नारे
Crime

केटी न्यूज़/वैशाली

वैशाली की महुआ सीट से  एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है।आरजेडी विधायक मुकेश रौशन विरोध करते-करते अचानक अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।इतना ही नही उनके साथ साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी कहने लगे कि ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’।मुकेश पहले से ही लालू प्रसाद  के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के निशाने पर चल रहे थे।टिकट कटने की आशंका से सहमें आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने एक भारी गलती कर दी है। 

शनिवार की शाम अमित शाह के राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में आरजेडी ने  विरोध मार्च निकाला था। जिसकी अगुवाई खुद विधायक मुकेश रौशन कर रहे थे। एमएलए के अमित शाह की अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान कि नारा लगाते ही साथ में खड़े कार्यकता भी इसी नारा को दोहराते नजर आए। अब सोशल मीडिया पर मुकेश रौशन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी विधायक की खूब किरकिरी हो रही है।

महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई है। जिसको लेकर उनकी किरकिरी होने लगी है। आरजेडी विधायक मुकेश रौशन हाजीपुर स्टेशन के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकताओं द्वारा अमित शाह मुर्दाबाद और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे थे। तभी राजद एमएलए मुकेश रौशन ने सभी को चुप कराकर ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ का नारा लगाने लगे।मुकेश पहले से ही लालू प्रसाद  के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के निशाने पर चल रहे थे।टिकट कटने की आशंका से सहमें आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने एक भारी गलती कर दी है।