डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15904 के कोच पटरी से उतरे,4 की मौत,यात्रियों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15904 के कोच पटरी से उतर गए हैं।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15904 के कोच पटरी से उतरे,4 की मौत,यात्रियों में मचा हड़कंप
Accident

केटी न्यूज़/गोंडा

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15904 के कोच पटरी से उतर गए हैं।जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई।ट्रेन के 15 कोच पटरी से उतर गए, जबकि 3 कोच पलट गए।ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे।जानकारी के मुताबिक हादसा गोंडा शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक यह डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिए हैं।मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का आदेश दिए हैं।उन्होंने घायलों के उचित इलाज के भी निर्देश दिए।वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

पापदुर्घनाग्रस्त डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय स्तर पर लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं।रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।

1.गोण्डा - 8957400965

2.लखनऊ - 8957409292

3.सीवान - 9026624251

4.छपरा - 8303979217

5.देवरिया सदर- 8303098950