यूपी के नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ खोला मोर्चा,सीएम योगी के खिलाफ छोड़े जुबानी तीर

लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी घमासान है।नेता एक दूसरे के खिलाफ हमलावर है।यूपी बीजेपी में हड़कंप मचा है।

यूपी के नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ खोला मोर्चा,सीएम योगी के खिलाफ छोड़े जुबानी तीर
CM Yogi

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी घमासान है।नेता एक दूसरे के खिलाफ हमलावर है।यूपी बीजेपी में हड़कंप मचा है।लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर हार की जिम्मेदारी ले चुके हैं, लेकिन यूपी के नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सबसे मुखर तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ केशव प्रसाद मौर्या ने ही आवाज उठाई है।केशव ने बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग में साफ तौर पर कह दिया कि '7 कालिदास मार्ग कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुला रहता है। कार्यकर्ता का दर्द मेरा दर्द है। संगठन, सरकार से बड़ा है। केशव मौर्या के इसी बयान के बाद केंद्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा। केशव मौर्या के हिस्से में अभी तक सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व का यही आश्वासन है कि सूबे में उपचुनाव के बाद योगी मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव होगा। देखना होगा केशव मौर्या को क्या मिलता है।

यूपी में एनडीए के एक और सहयोगी संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए केंद्रीय नेतृत्व पर उंगली उठाई थी। निषाद ने कहा था कि संविधान को लेकर नेताओं की गलत बयानबाजी और ओवरकॉन्फिडेंस ने हार का मुंह दिखाया। 400 पार के नारे पर बहुत ज्यादा भरोसे के चलते भी हार मिली।

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अगर किसी ने योगी और मोदी को सीधे तौर पर हार का जिम्मेदार ठहराया तो वह एनडीए के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर थे। परिणाम आने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने सीधे तौर पर कहा था कि जनता ने योगी और मोदी को नकार दिया। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के बेटे घोसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी थे, लेकिन हार मिली।

एनडीए की एक और सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और सरकारी नौकरियों में पिछड़ों के आरक्षण को सही तरीके से लागू करने की बात कही थी।वहीं अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कहा था कि यूपी में एनडीए की हार के लिए पिछड़े समुदाय की समस्याओं का हल न होना एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा था कि मामला चाहे 69 हजार शिक्षक भर्ती का हो या फिर दूसरे मुद्दे इन्हें समय रहते हल किया जाना चाहिए था। इस से जाहिर होता है कि आशीष पटेल के निशाने पर अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही थे।