भरे बाजार महिला को हिप्नोटाइज कर जेवरात ले उड़े उचक्के

डुमरांव में रविवार की भरी दोपहरी व मुख्य बाजार में उचक्कों ने एक महिला को हिप्नोटाइज कर उससे एक लाख रूपए मूल्य से उपर के जेवरात उड़ा लिए है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल हरकत में आई तथा महिला की निशानदेही पर राजगोला रोड व स्टेशन रोड के राजगोला मोड़ के पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल उचक्कों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।

भरे बाजार महिला को हिप्नोटाइज कर जेवरात ले उड़े उचक्के

-- रविवार की दोपहर राजगोला मोड़ के पास मुख्य पथ की है घटना, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में रविवार की भरी दोपहरी व मुख्य बाजार में उचक्कों ने एक महिला को हिप्नोटाइज कर उससे एक लाख रूपए मूल्य से उपर के जेवरात उड़ा लिए है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल हरकत में आई तथा महिला की निशानदेही पर राजगोला रोड व स्टेशन रोड के राजगोला मोड़ के पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल उचक्कों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।

इस मामले में सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव निवासी पीड़िता आशा देवी पति शंभू पासी ने स्थानीय थाने में आवेदन दे गुहार लगाई है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने जिक्र किया है कि वह रविवार को अपना तथा अपने पुत्र के जीउतिया, लॉकेट तथा कान की बाली आदि आभूषण की मरम्मत करवाने आई थी। राजगोला रोड स्थित एक दुकान में आभूषणों का मरम्मत कराने के बाद वह अपने गांव जाने के लिए गोला मोड़ के पास ही टेम्पो में बैठी।

इसी दौरान दो चालक मुझे बातों में उलझा दिए कि यह टेम्पो आपके गांव नहीं जाएगी तथा इसी दौरान चालाकी से मेरे उपर किसी नशीला पदार्थ का छिड़काव कर दिए, जिसके बाद मुझे कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद वे लोग मेरे पास से आभूषण लेकर फरार हो गए। होश आने पर मैने इसकी सूचना अपने घरवालांे तथा पुलिस को दी। 

गौरतलब हो कि यह कोई नई घटना नहीं है। इसके पूर्व भी कई जगहों पर ऐसी वारदाते हो चुकी है। शनिवार को ही कुछ ऐसा ही मामला कृष्णाब्रह्म में देखने को मिला था, जबकि कुछ दिन पूर्व पुराना भोजपुर की एक महिला भी ऐसे ही उचक्कों की शिकार बनी थी। हालांकि, उक्त महिला में पुलिस को सूचना नहीं दी। 

महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लगातार उनसे आभूषण उड़ाने की घटनाओं से आम लोगों की चिंता बढ़ गई है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है। इस संबंध में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली है, मामले की जांच करवाई जा रही है। जल्दी ही उचक्कों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।