टेम्पो में महिला से गहने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
शहर के सिंडिकेट मोड़ के पास एक महिला से टेंपो में गहनों की चोरी करने वाले गिरोह का नगर थाना की पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना 24 मई की है। सिमरी के बडका राजपुर गांव की रहने वाली रोमा देवी बलिया से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थीं। उन्होंने टेंपो पकड़ा और जैसे ही शहर के सिंडिकेट के पास पहुंचीं, उनके गहने चोरी हो गए।

केटी न्यूज/बक्सर
शहर के सिंडिकेट मोड़ के पास एक महिला से टेंपो में गहनों की चोरी करने वाले गिरोह का नगर थाना की पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना 24 मई की है। सिमरी के बडका राजपुर गांव की रहने वाली रोमा देवी बलिया से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थीं। उन्होंने टेंपो पकड़ा और जैसे ही शहर के सिंडिकेट के पास पहुंचीं, उनके गहने चोरी हो गए।
घटना के बाद महिला ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और गहना चुराने वाले गिरोह को खोज निकाला। पुलिस ने मुखिया राजभर, नरेंद्र राय और गंगा सागर केवट को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से धर-दबोचा।
पूछताछ में तीनों ने गहना चोरी की बात कबूल की। इनकी निशानदेही पर चोरी के गहनों में से कुछ डुमरांव से बरामद किए गए, जबकि गहना बेचकर जो पैसे मिले थे, उसमें से 9,000 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अब गहना खरीदने वाले व गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।