पुलिस भी हैरान मुखिया पति क्यों और किसने किया हमला! दर्ज हुआ एफआईआर
अटांव पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी के पति रमेश चौधरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में मुखिया पति ने पिंटू यादव समेत अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए डुमरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
केटी न्यूज/डुमरांव
अटांव पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी के पति रमेश चौधरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में मुखिया पति ने पिंटू यादव समेत अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए डुमरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने जिक्र किया है कि वे मंगलवार की शाम डुमरांव से अपने गांव जा रहे थे कि रजडीहा चौक पर उनकी कार रूकवा पिंटू तथा उसके साथ में रहे युवकों द्वारा मारपीट की गई। हो हल्ला सुन जब स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें ललकारा तो वे भाग खड़े हुए।
इस संबंध में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मुखिया पति के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वैसे इस घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
