बुधवार की देर रात बक्सर के वार्ड 14 के प्रतिनिधि के घर के बाहर हुआ हवाई फायरिंग, खोखा व गोली बरामद

बुधवार की देर रात बक्सर के वार्ड 14 के प्रतिनिधि के घर के बाहर हुआ हवाई फायरिंग, खोखा व गोली बरामद

- बेखौफ हुए अपराधी, आठ दिन के अंतराल पर मुसाफिरगंज इलाके में तीसरी बार हुआ हवाई फायरिंग

- वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के घर के बाहर पांच दिन में दूसरी बार फायरिंग से मचा हड़कंप

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में अपराधी बेखौफ हो गए है। खासकर रेलवे स्टेशन से सटे मुसाफिर गंज इलाके में पिछले एक सप्ताह के अंदर अपराधियों ने तीन बार हवाई फायरिंग कर पुलिस प्रशासन को तगड़ी चुनौती दी है। खास यह कि अभी तक फायरिंग करने वाले अपराधियों की शिनाख्त भी पुलिस नहीं कर पाई है। जबकि दूसरी घटना के दौरान पुलिस के हाथ उनकी एक बाइक भी लगी थी। बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी की बात तो दूर पुलिस उनकी शिनाख्त भी नहीं कर पाई है। ताजा मामला बुधवार रात की है। मुसाफिर गंज निवासी तथा वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद शशि गुप्ता के घर बुधवार की रात करीब 10.15 बजे अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग कर दहशत मचाया है। इसकी सूचना मिलते ही रात में ही नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश शुरू कर दिए। पुलिस को मौके से तीन खोखा व एक कारतूस मिला है।

जो इस बात की पुष्टि करता है कि वहां फायरिंग हुई है। इसके पहले 2 अगस्त की रात भी शशि गुप्ता पर अपराधियों ने रात 11 बजे उस वक्त फायरिंग किया था जब वे उर्स मेले में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। उनके दरवाजे के बाहर खड़ी लावारिश बाइक के संबंध में वे पुलिस को जानकारी दिए ही थे कि थोड़ी देर के अंदर ही तीन की संख्या में आए अपराधियों में से एक ने उनके सीने को लक्ष्य कर फायरिंग किया था। संयोग से गोली मिस कर गई थी। जिस कारण उनकी जान बच गई थी। इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके से एक लावारिश बाइक भी बरामद की थी। वही इसके पहले 30 अगस्त की रात इसी मोहल्ले के अप्सरा होटल के पीछे मां काली मंदिर के पास एक युवक ने हवाई फायरिंग किया था। हवाई फायरिंग कर वह अपने एक साथी के बाइक पर बैठ आराम से भाग निकला था।

बावजूद पुलिस उसका सुराग नहीं लगा पाई थी। वही शशि गुप्ता के घर के पास पांच दिनों के अंतराल पर हुई दूसरी बार फायरिंग की घटना में भी पुलिस के हाथ खाली है। जिससे मोहल्लेवासियों में भय व्याप्त है। वही लोगों में पुलिस के कार्यशैली के प्रति भी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस की शिथिलता के कारण ही अपराधी बेखौफ हुए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में पुलिस इस इलाके में गश्त नहीं करती है। जिस कारण अपराधी व तस्कर सक्रिय रहते है। जिस कारण सभ्य शरीफ लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वही पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि फायरिंग करने वाले अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।