पिटाई से जख्मी इंटरमीडिएट छात्र की हालत गंभीर, पटना रेफर, 15 पर दर्ज हुआ एफआईआर

शनिवार की शाम नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में इंटरमीडिएट के एक छात्र की गांव के ही कुछ युवकों ने टेम्पो से अगवा कर कुरैशी मोहल्ले में ले जाकर जमकर पिटाई कर दिया था। उनकी पिटाई से जख्मी छात्र की हालत दूसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है। चिंताजनक स्थिति में उसे बक्सर से पटना रेफर कर दिया गया है। वही पीड़ित पक्ष ने नया भोजपुर ओपी थाने में इस मामले में लिखित आवेदन दे 15 पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है...............

पिटाई से जख्मी इंटरमीडिएट छात्र की हालत गंभीर, पटना रेफर, 15 पर दर्ज हुआ एफआईआर

- दूसरे दिन भी नहीं हुई आरोपितों की गिरफ्तारी, परिजनों में व्याप्त है भय

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार की शाम नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में इंटरमीडिएट के एक छात्र की गांव के ही कुछ युवकों ने टेम्पो से अगवा कर कुरैशी मोहल्ले में ले जाकर जमकर पिटाई कर दिया था। उनकी पिटाई से जख्मी छात्र की हालत दूसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है। चिंताजनक स्थिति में उसे बक्सर से पटना रेफर कर दिया गया है। वही पीड़ित पक्ष ने नया भोजपुर ओपी थाने में इस मामले में लिखित आवेदन दे 15 पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है।  लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है।

ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इधर इस घटना को ले गांव में तनाव व्याप्त है। बताया जाता है कि उक्त छात्र का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है तथा उसके पिता राजगोला में मजदूरी करते है। इस घटना के बाद से परिवार की चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि पुराने विवाद में शनिवार की शाम नया भोजपुर पूरब टोला के पूर्णमासी यादव के पुत्र युवराज को कुरैशी मोहल्ले के युवकों ने उसे डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास से अगवा कर कुरैशी मोहल्ला ले गए थे, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई किए।

उनकी पिटाई से वह बेहोश हो गया था। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजन दौड़े भागे ओपी थाना पहुंच, पुलिस को घटना की जानकारी दिए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच उसे उनके चंगुल से छुड़ा लाई। गं्रामीण सूत्रों की माने तो पूरे प्लान के तहत उसे अगवा किया गया था। एक युवक जो पेशे से टेम्पो चालक है, वह उसे पहले घर छोड़ने की बात कह टेम्पो में बैठा लिया तथा थोड़ी दूर जाने के बाद वह टेम्पो में कुरैशी मोहल्ले के ही कुछ अन्य युवकों को बैठा लिया।


इसके बाद सभी युवक मिल उसे जबरन टेम्पो में लेकर कुरैशी मोहल्ला चले गए थे। हालांकि इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिजनों में भय व्याप्त है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वही इस घटना को ले गांव में गुटीय तनाव व्याप्त है।

इंटरपरीक्षार्थी को अगवा कर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर, पुलिस ने बचाई जान