गणतंत्र दिवस की गरिमा बनाए रखने को प्रशासन मुस्तैद, एसडीएम ने किया मैदान का निरीक्षण

आगामी गणतंत्र दिवस को भव्य, अनुशासित और जनभागीदारी से भरपूर बनाने के उद्देश्य से डुमरांव प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राज हाई स्कूल के खेल मैदान में प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली, जहां एसडीएम राकेश कुमार ने व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस की गरिमा बनाए रखने को प्रशासन मुस्तैद, एसडीएम ने किया मैदान का निरीक्षण

केटी न्यूज/डुमरांव

आगामी गणतंत्र दिवस को भव्य, अनुशासित और जनभागीदारी से भरपूर बनाने के उद्देश्य से डुमरांव प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राज हाई स्कूल के खेल मैदान में प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली, जहां एसडीएम राकेश कुमार ने व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र की लोकतांत्रिक परंपराओं और गौरव का प्रतीक है।

ऐसे में समारोह की प्रत्येक व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने मंच निर्माण, झंडोत्तोलन स्थल, परेड ग्राउंड, दर्शक दीर्घा और सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की। साथ ही मैदान की साफ-सफाई, समतलीकरण और सजावट को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।एसडीएम ने कहा कि समारोह में आने वाले आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं और अतिथियों की सुविधा सर्वाेपरि है। इसके लिए पेयजल, शौचालय, बैठने की समुचित व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा विद्युत और ध्वनि व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने परेड रिहर्सल की प्रगति की जानकारी ली और समयबद्ध अभ्यास सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ संदीप पांडेय ने बताया कि प्रखंड प्रशासन सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर कार्य कर रहा है। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग स्थान और अभ्यास की व्यवस्था की जा रही है, ताकि कार्यक्रम में विविधता और आकर्षण बना रहे।अंत में एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है, ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा हर स्तर पर दिखाई दे।