डीएम साहिला की अध्यक्षता में नगर निकायों की समीक्षा बैठक, सफाई से लेकर अतिक्रमण तक सख्त निर्देश
जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में नगर निकाय, विकास शाखा एवं लाईट एंड साउंड शो से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण हटाने, जनसुविधाओं की स्थिति तथा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
-- शहर की स्वच्छता, गंगा घाटों की निगरानी और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में नगर निकाय, विकास शाखा एवं लाईट एंड साउंड शो से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण हटाने, जनसुविधाओं की स्थिति तथा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम दो दिन स्वयं नगर क्षेत्र में उपस्थित रहकर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, वेंडिंग जोन चिन्हित करने तथा निबंधित वेंडरों को निर्धारित स्थान आवंटित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेज करने पर भी जोर दिया गया। कचरा प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लैंडफिल साइट उपलब्ध होने तक शहर का कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में भेजा जाए।गंगा घाटों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए डीएम ने वहां निरंतर साफ-सफाई कराने और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया।इसके अलावा शहर के भीतर पेयजल, यूरिनल, शौचालय, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य जनसुविधाओं की नियमित सफाई और दैनिक अनुश्रवण सुनिश्चित करने को कहा गया।

महत्वाकांक्षी योजना ‘मोक्ष धाम’ के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और परियोजना निदेशक बुडको से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं है।शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से नागरिकों को जागरूक करने हेतु स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराने और चयनित स्लोगनों को प्रमुख स्थलों व गंगा घाटों पर अंकित कराने का भी निर्देश दिया गया।इसके साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और गंगा घाटों पर एलईडी के माध्यम से सरकारी योजनाओं और विभिन्न गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।

बैठक में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दो दिनों के भीतर स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया। वहीं पीएम स्वनिधि योजना के तहत पात्र लाभुकों को योजना की जानकारी देने, आवेदन कराने और नियमित अनुश्रवण करने का आदेश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को योजना से आच्छादित किया जा सके।लाईट एंड साउंड शो से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अंत में बिना अनुमति के होर्डिंग, फ्लैक्स और बैनर लगाने वालों तथा सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा-कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।

