शहीद पार्क की बदलेगी सूरत, दुधिया रौशनी की चकाचौंध से होगा गुलजार - विधायक
डुमरांव शहर के हृदय स्थल पर स्थित शहीद पार्क जल्द ही नए रूप-रंग में नजर आएगा। वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा यह ऐतिहासिक स्थल अब रोशनी से जगमगाएगा और सुव्यवस्थित स्वरूप में शहरवासियों को शहीदों की याद दिलाएगा। यह आश्वासन स्वयं डुमरांव विधायक ने शहीद पार्क के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिया, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।
-- अगले वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस, शहीदों की स्मृति को मिलेगा नया सम्मान
केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव शहर के हृदय स्थल पर स्थित शहीद पार्क जल्द ही नए रूप-रंग में नजर आएगा। वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा यह ऐतिहासिक स्थल अब रोशनी से जगमगाएगा और सुव्यवस्थित स्वरूप में शहरवासियों को शहीदों की याद दिलाएगा। यह आश्वासन स्वयं डुमरांव विधायक ने शहीद पार्क के स्थापना दिवस समारोह के दौरान दिया, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।शहीद पार्क उन चार अमर शहीदों रामदास लोहार, रामदास सोनार, कपिलमुनी और गोपालजी की याद में स्थापित है, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के संगीनों का बेखौफ सामना करते हुए इसी स्थान पर अपने प्राणों की आहुति दी थी।

ऐतिहासिक रूप से यह स्थान भी खास रहा है। अंग्रेजों के जमाने में यहां थाना हुआ करता था, जिसे आजादी के बाद ‘पुराना थाना’ कहा जाने लगा। बाद में थाना स्थानांतरित हुआ, चौकी भी समाप्त कर दी गई और इसी ऐतिहासिक भूमि पर शहीद पार्क का निर्माण हुआ।इस शहीद पार्क का भव्य उद्घाटन 12 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। तब से हर वर्ष शहीद स्मारक समिति द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाता है। लेकिन समय के साथ पार्क की स्थिति बदहाल होती चली गई। बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होने और नियमित देखरेख के अभाव में पार्क जंगलनुमा रूप ले चुका है।

समिति के संयोजक संजय चंद्रवंशी ने बताया कि पार्क में माली की नियुक्ति के लिए कई बार वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी मुद्दे को लेकर स्थापना दिवस कार्यक्रम में चर्चा हुई।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक ने अपने संबोधन में पार्क की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई और भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसकी तस्वीर बदली जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष शहीद पार्क का स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। न केवल पार्क की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि आकर्षक विद्युत सज्जा से यह स्थल रात में भी जगमगाता नजर आएगा।

विधायक के इस आश्वासन के बाद शहीद परिवारों और समिति के सदस्यों में नई उम्मीद जगी है। लोगों ने इसे शहीदों के सम्मान की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। कार्यक्रम में दीनानाथ, मनोज कुमार, शनी कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।अब डुमरांववासियों को इंतजार है उस दिन का, जब शहीद पार्क न सिर्फ इतिहास की गवाही देगा, बल्कि रोशनी और सुव्यवस्था के साथ नई पहचान भी बनाएगा।

