डुमरांव में खुला ग्रोसरी मेगा मॉर्ट, ग्राहकों को एक छत के नीचे मिलेगा सभी सामान

डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित अंजान ब्रह्म बाबा मंदिर के पास ग्रोसरी मेगा मॉर्ट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मॉर्ट के प्रोपराईटर अनिल शर्मा व उनके पुत्र पवन शर्मा ने किया।

डुमरांव में खुला ग्रोसरी मेगा मॉर्ट, ग्राहकों को एक छत के नीचे मिलेगा सभी सामान

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित अंजान ब्रह्म बाबा मंदिर के पास ग्रोसरी मेगा मॉर्ट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मॉर्ट के प्रोपराईटर अनिल शर्मा व उनके पुत्र पवन शर्मा ने किया।

इस संबंध में अनिल शर्मा ने बताया कि इस मॉर्ट में कपड़ा व इलेक्ट्रानिक सामान को छोड़ सभी तरह के सामान मिलेंगे। उन्होंने कहा कि डुमरांव में इस तरह के आधुनिक मॉल की कमी थी, जिससे ग्राहकों को बड़े शहरों का रूख करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल जाएगी।

अनिल शर्मा ने बताया कि इस मॉर्ट में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। जिससे ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को उचित मूल्य के साथ ही कुशल व्यवहार भी मिलेगा। उद्घाटन के मौके पर शहर के कई गणमान्य मौजूद थे।