समाजसेवी के श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर बांटा गया कंबल
सदर प्रखंड के सोंधिला गांव में रविवार को सीता सिन्हा के सौजन्य से समाजसेवी स्वर्गीय शिवनाथ लाल के श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर उनके पैतृक गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वर्गीय शिवनाथ लाल के भगीनों की तरफ से काफी संख्या में गांव के बुजुर्ग, गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। साथ ही पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
केटी न्यूज/बक्सर
सदर प्रखंड के सोंधिला गांव में रविवार को सीता सिन्हा के सौजन्य से समाजसेवी स्वर्गीय शिवनाथ लाल के श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर उनके पैतृक गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वर्गीय शिवनाथ लाल के भगीनों की तरफ से काफी संख्या में गांव के बुजुर्ग, गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। साथ ही पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस मौके पर अभय कुमार सिन्हा, अखिलेश्वर सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, कृष्णकांत श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, मनोज सिन्हा, गौरव सिन्हा व अमितेश कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता संपूर्ण ग्रामीण के अलावा कायस्थ संगम परिवार के मुख्य संचालक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख अनिल पासवान डबल लाल, पप्पू लाल, लाला, चंदन व हीरा पासवान की भूमिका सराहनीय रही।
