एमडीजे पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला, बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

सोनवर्षा स्थित एमडीजे पब्लिक स्कूल रविवार को रचनात्मकता, विज्ञान और नवाचार का केंद्र बना रहा, जब यहां विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल कोर्ट, आरा के वरिष्ठ लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह, सोनवर्षा थाना प्रभारी संतोष कुमार, कर्नल राणा प्रताप सिंह, पूर्व प्रोफेसर अवध बिहारी सिंह तथा विद्यालय निदेशक डॉ. नंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को उत्साह से भर दिया।

एमडीजे पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला, बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

केटी न्यूज/नावानगर

सोनवर्षा स्थित एमडीजे पब्लिक स्कूल रविवार को रचनात्मकता, विज्ञान और नवाचार का केंद्र बना रहा, जब यहां विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल कोर्ट, आरा के वरिष्ठ लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह, सोनवर्षा थाना प्रभारी संतोष कुमार, कर्नल राणा प्रताप सिंह, पूर्व प्रोफेसर अवध बिहारी सिंह तथा विद्यालय निदेशक डॉ. नंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को उत्साह से भर दिया।

इस वर्ष की प्रदर्शनी खास रही क्योंकि एमडीजे पब्लिक स्कूल और एमडीजे गर्ल्स पब्लिक स्कूल के नर्सरी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने 700 से अधिक नवोन्मेषी मॉडल, प्रोजेक्ट और आकर्षक कलाकृतियां प्रस्तुत कीं।चंद्रयानदृ-3 का मॉडल, सोलर कार, स्मार्ट सिटी, लेयर्स ऑफ द अर्थ, डीएनए स्ट्रक्चर, हाइड्रोलिक ब्रिज, केदारनाथ मंदिर, श्रीराम मंदिर का सुक्ष्म निर्माण, 3क् होलोग्राम और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विषयक प्रोजेक्ट दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। बच्चों की वैज्ञानिक समझ, तकनीकी कौशल और रचनात्मक सोच देखकर अतिथि एवं अभिभावक प्रभावित हुए।

-- बाल मेले में बच्चों की हुनर से सजा स्वाद का संसार

प्रदर्शनी के साथ लगे बाल मेले में बच्चों द्वारा संचालित फूड स्टॉलों ने भी खूब वाहवाही लूटी। पानीपुरी, ब्रेड पकोड़ा, इडलीदृडोसा, मोमोज, मालपुआ, मंचूरियन सहित विभिन्न व्यंजनों ने लोगों को आकर्षित किया। इन स्टॉलों के माध्यम से बच्चों ने न केवल व्यंजनों की प्रस्तुति दिखाई, बल्कि व्यवसायिक कौशल, टीमवर्क और जिम्मेदारी का भी परिचय दिया।

-- अतिथियों ने की सराहना, विद्यालय ने मनाया 16वां सफल आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. नंद कुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय का 16वां विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला है, और हर वर्ष बच्चों के प्रदर्शन में निखार आता जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत साबित करती है कि वे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस आयोजन की सफलता में प्राचार्य डॉ. ए.के. घोष, गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य सुमति सिंह तथा पूरे विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही।उत्साह, जिज्ञासा और ज्ञान से भरपूर यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा का मंच बना, बल्कि अभिभावकों और समाज को भी शिक्षा के नए आयामों से रूबरू कराया। एमडीजे परिवार द्वारा किया गया यह प्रयास बच्चों की रचनात्मकता को नई दिशा देता हुआ एक यादगार आयोजन साबित हुआ।