बीपीएससी की दो दिवसीय अध्यापक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, दोनों दिन चार हजार से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बीपीएससी की दो दिवसीय अध्यापक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, दोनों दिन चार हजार से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

- बक्सर के 12 व डुमरांव के 5 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न होने की जिला प्रशासन ने दी जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आहूत बीपीएससी अध्यापक परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हो गई। गुरूवार से ही यह परीक्षा शुरू हुई थी। इस परीक्षा के आयोजन के लिए बक्सर में 12 तथा डुमरांव में 5 सहित जिले में कुल 17 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। दोनों दिन डीएम अंशुल अग्रवाल सहित जिला व अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा केन्द्राधीक्षकों को आयोग के निर्देशों का पालन कराने को कहा। मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने

शुक्रवार को बक्सर के सरस्वती शिशु मंदिर व डुमरांव के राज प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में कुल 13 परीक्षा केन्द्रों पर 7110 परीक्षार्थियों के मुकाबले 6326 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 784 अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में कुल 17 परीक्षा केन्द्रों पर 8920 परीक्षार्थियों में 5539 परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 3381 विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे। दोनों दिन दोनों पालियों को मिला चार हजार से

अधिक परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा को छोड़ दिया है। हालांकि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल की जानकारी नहीं मिली है। परीक्षा नियंत्रण कक्ष से जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न होने की जानकारी दी गई है। शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बता दें कि प्रतियोगी परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पिछले एक सप्ताह पहले से तैयारी की थी।