पुरानी पेंशन बहाली की मांग तेज अनुमंडल अस्पताल के कर्मियों ने बांधी काली पट्टी
पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) की बिहार इकाई ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। रविवार को संगठन के आह्वान पर डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में काला दिवस मनाया गया।

केटी न्यूूज/डुमरांव
पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) की बिहार इकाई ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। रविवार को संगठन के आह्वान पर डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में काला दिवस मनाया गया।
यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा एकीकृत पेंशन योजना लागू करने की तिथि 1 सितंबर 2025 के विरोध में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्र और बिहार सरकार के सभी एनपीएस कर्मियों ने अपने कार्यस्थल पर काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्वक कामकाज किया। इस दौरान अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, नर्स और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन की अध्यक्षता जीएनएम एवं एआईआरएनएफ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने की, जबकि संचालन फार्मासिस्ट संतोष कुमार ने किया।
जीएनएम अनिल कुमार यादव ने कहा कि संगठन लगातार एनपीएस और यूपीएस का विरोध करता रहा है और सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग करता आया है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजनाएं सरकारी कर्मचारियों के हित में नहीं हैं और इससे उनके भविष्य की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। उन्होंने सभी सरकारी कर्मियों से 5 सितंबर को उपवास और 14 सितंबर को पटना में आयोजित रैली में शामिल होकर विरोध दर्ज कराने की अपील की।
काला दिवस कार्यक्रम में डॉ. सुमित सौरभ, डॉ. शिव कुमार, अजय सिंह, मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, जमालुद्दीन अंसारी सहित कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। स्वास्थ्यकर्मियों की इस शांतिपूर्ण पहल ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग अब और तेज होगी।