कडसर में राजस्व महाअभियान शिविर, सैकड़ों किसानों ने भूमि सुधार त्रुटि निष्पादन का लिए आवेदन

स्थानीय प्रखंड के कडसर पंचायत भवन में सोमवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत क्षेत्र के सभी मौजा से सैकड़ों किसान पहुंचे और अपनी जमीन से जुड़े मामलों के आवेदन जमा किए। इनमें जमाबंदी त्रुटि सुधार, नामांतरण तथा बंटवारे से जुड़े मामले प्रमुख रहे।

कडसर में राजस्व महाअभियान शिविर, सैकड़ों किसानों ने भूमि सुधार त्रुटि निष्पादन का लिए आवेदन

केटी न्यूज़। नावानगर 

स्थानीय प्रखंड के कडसर पंचायत भवन में सोमवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत क्षेत्र के सभी मौजा से सैकड़ों किसान पहुंचे और अपनी जमीन से जुड़े मामलों के आवेदन जमा किए। इनमें जमाबंदी त्रुटि सुधार, नामांतरण तथा बंटवारे से जुड़े मामले प्रमुख रहे।

किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर

शिविर का निरीक्षण एसडीएम राकेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में दो दिन का शिविर लगाया जा रहा है। इन शिविरों में चार मुख्य कार्य किए जा रहे हैं—जमाबंदी में गलती सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना। उन्होंने कहा कि किसानों के आवेदन मौके पर ही बिहारभूमि पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे वे ऑनलाइन स्थिति देख सकेंगे।

मुखिया ने बताई अभियान की उपयोगिता

शिविर की अध्यक्षता पंचायत मुखिया रजिन्द्र रवानी ने की। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसानों की जमीन संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान करना है। मौके पर प्रदीप कुमार, विमल कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा चौधरी, मंटू कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने रखी मांग

शिविर में आए किसानों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की, ताकि भूमि संबंधी विवाद और समस्याओं का समय पर निपटारा हो सके।