गोलंबर-डुमरांव मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों का दबाव बढ़ा, विधायक ने दिया आश्वासन

सदर क्षेत्र के गोलंबर-डुमरांव मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं और प्रशासनिक उदासीनता के चलते ग्रामीणों ने अब आंदोलन को तेज कर दिया है। इसी क्रम में छात्र नेता अंकित द्विवेदी, वार्ड पार्षद मंटू कुमार उर्फ बबुआजी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सदर विधायक आनंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग दोहराई।

गोलंबर-डुमरांव मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों का दबाव बढ़ा, विधायक ने दिया आश्वासन

-- जनसुनवाई में विधायक को सौंपा गया ज्ञापन, जल्द मरम्मत की मांग तेज

केटी न्यूज/बक्सर

सदर क्षेत्र के गोलंबर-डुमरांव मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं और प्रशासनिक उदासीनता के चलते ग्रामीणों ने अब आंदोलन को तेज कर दिया है। इसी क्रम में छात्र नेता अंकित द्विवेदी, वार्ड पार्षद मंटू कुमार उर्फ बबुआजी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक द्विवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सदर विधायक आनंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग दोहराई।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग जासो, कनसही, कुडहा, नारदाश्रम नदांव और भगवान माधव के निर्माणाधीन मंदिर जैसे कई महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क पथ है। साथ ही यह बक्सर सदर, डुमरांव और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों के बीच आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी उपयोग होता है। उनका कहना है कि इस रास्ते की दयनीय स्थिति के कारण प्रतिदिन स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कामगारों और आम नागरिकों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में सड़क की हालत और खराब हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है।

प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस सड़क की बदहाली बड़ा मुद्दा बनी रही थी और जनता की नाराजगी ने राजनीतिक माहौल को स्पष्ट रूप से प्रभावित किया था। ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ विकास का प्रश्न नहीं बल्कि सुरक्षा और जनसुविधा से जुड़ा गंभीर मामला है, इसलिए इसे जनआंदोलन का रूप दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सदर विधायक आनंद मिश्रा ने बताया कि गोलंबर-डुमरांव मार्ग उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि मार्ग वर्तमान में अनुरक्षण नीति के तहत है और इसकी तकनीकी समीक्षा चल रही है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।विधायक के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वर्षों से लंबित यह मांग अब पूरी होगी तथा क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और सुगम सड़क जल्द उपलब्ध हो सकेगी।