जमीन पर जालसाजी का खेल, मंदबुद्धि युवक की जगह खड़ा करवा लिया दूसरा व्यक्ति, तीन पर केस दर्ज
जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में जमीन हड़पने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मंदबुद्धि युवक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर जालसाजी से उसकी जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी गई। इस घटना को लेकर पीड़ित परिजन की शिकायत पर थाने मंे तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में जमीन हड़पने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मंदबुद्धि युवक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर जालसाजी से उसकी जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी गई। इस घटना को लेकर पीड़ित परिजन की शिकायत पर थाने मंे तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित बिक्रम यादव ने बताया कि वह दो भाई हैं। उसका बड़ा भाई मल्लू यादव जन्म से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जिसके कारण उसकी शादी भी नहीं हो सकी। वर्ष 2024 से वह लापता है और काफी खोजबीन के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इसी बीच जब हाल ही में चल रहे सर्वे कार्य के दौरान बिक्रम यादव जमीन का रसीद कटाने पहुंचे तो उन्हें हैरान करने वाली जानकारी मिली। पता चला कि वर्ष 2010 में ही उनके भाई मल्लू यादव की जगह रजिस्ट्री ऑफिस में एक अन्य व्यक्ति रास बिहारी यादव को खड़ा कराकर रामपुर मौजा थाना संख्या 20 के अंतर्गत छह कठ्ठा जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई थी।
इस खुलासे के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इस पूरे जालसाजी के खेल में शंकर दयाल यादव, शिवधारी यादव और एक महिला की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ और लापता व्यक्ति की जमीन कैसे किसी दूसरे के नाम दर्ज हो गई। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में आगे क्या सच्चाई सामने आती है।