डुमरी गाव में डूबने से मासूम की मौत, पसरा मातम
सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में गुरुवार को बाढ़ का पानी एक परिवार पर गहरा कहर बनकर टूटा। गांव के पूर्वी टोला महादलित बस्ती में ढाई वर्षीय आर्यन कुमार की डूबने से मौत हो गई। मासूम खेलते-खेलते भागड़ में फैले बाढ़ के पानी में नहाने पहुंचा और अचानक गहरे गड्ढे में फिसलकर डूब गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में गुरुवार को बाढ़ का पानी एक परिवार पर गहरा कहर बनकर टूटा। गांव के पूर्वी टोला महादलित बस्ती में ढाई वर्षीय आर्यन कुमार की डूबने से मौत हो गई। मासूम खेलते-खेलते भागड़ में फैले बाढ़ के पानी में नहाने पहुंचा और अचानक गहरे गड्ढे में फिसलकर डूब गया।
गांव के लोगों ने जब बच्चे को पानी में तैरता देखा तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूरे इलाके में चीख-पुकार गूंज उठी और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत डुमरी के मुखिया प्रेमसागर कुँवर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के पिता अजय राम और दादा शिवप्रसन राम से मुलाकात की। सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गांव के लोग बताते हैं कि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने से ग्रामीणों की जिंदगी संकट में है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा खतरे में हैं,
क्योंकि कई जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं जिनका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।